Har Chhatravratti Scholarship: Student Registration and Status

Har Chhatravratti Scholarship: हरियाणा राज्य के छात्र / छात्रा को सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाती है। क्या आप भी हरियाणा राज्य के विद्यार्थी है? और स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रीकृत स्कॉलरशिप पोर्टल (harchhatravratti.highereduhry.ac.in) को जारी किया गया है। ताकि स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप से सबंधित कार्य जैसे- आवेदन प्रक्रिया,स्टेटस जाँच,लॉगिन,रिन्यूअल आदि करने में परेशनियां नहीं हो।

Overview of Har (Haryana) Scholarship Portal 2023

Portal Har Chhatravratti
Department by Dept. of higher education
State by Haryana
Helpline no 0172-2565530
Beneficiary Students
Official site URL harchhatravratti.highereduhry.ac.in

हर छात्रवृत्ति (Har Chhatravratti) पोर्टल क्या है?

हरियाणा राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति से सबंधित सभी कार्य के लिए केंद्रीकृत स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया है। जिसे “हर छात्रवृत्ति पोर्टल” के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल की मदत से सभी छात्र एवं छात्रा का स्कॉलरशिप सबंधित प्रक्रिया जैसे- रजिस्ट्रेशन,अप्लाई,रिन्यूअल प्रोसेस,आवेदन की स्थिति,सत्यापन,लाभार्थी विवरण इत्यादि सुविधा पेश की गयी है। ताकि विद्यार्थियों एक ही स्थान पर सभी कार्य को सरल विधि से कर सके।

UP Ration Card Status, fcs.up.gov.in 2023 उत्तर प्रदेश राशनकार्ड

ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) कैसे करे?

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल में जाएँ-
  2. फिर, Student Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  3. जिसमें आवेदक का Family ID को लिखना है और ‘Search’ बटन पर क्लिक करे।
  4. सर्च बटन पर क्लिक करते ही परिवार आईडी (Family id) में मौजूद अन्य आवेदक सदस्य का नाम दिखाई देगा।
  5. उनमें से जिस भी Candidate का रजिस्ट्रेशन करना है,उनका नाम को चुनें और “Generate OTP” पर क्लिक करे।

ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) कैसे करे?

  1. इसके बाद फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आएगा जिसे सही से डालना है।
  2. अब, रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी डिटेल्स दिखाई देगा। एक बार जरूर चेक करे की शो हो रही Details सही है या नहीं।
  3. Then, आपको पासवर्ड बनाना है जिसमें स्पेशल Character (@,#,*,&), एक Capital और Small में अक्षर हो तथा कम से कम एक अंक शामिल होना चाहिए।
  4. इसके पश्चात Terms & Condition को ‘Agree’ हेतु चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और “Register” पर क्लिक करे।
  5. इतना करने के बाद Successfully का पॉप-अप में रजिस्ट्रेशन नंबर / यूजरनेम दिखाई देगा।

 Application Status check

    • इसके लिए पहले छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज में जाएँ।
    • Track Application लिखें लिंक पर क्लिक करना है।
    • फिर, आधार संख्या,Academic Session तथा Scheme को चयन करे।
    • इसके बाद “View” के बटन पर क्लिक करना है।

Application Status check

नोट: आवेदन का स्थिति उन्हीं Candidate का चेक किया जा सकता है। जिनका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो चूका हो।

How to User Login

यदि आपने ‘Haryana Har Chhatravratti Scholarship‘ पोर्टल में सफलता पूर्वक पंजीकरण कर लिया है तो अपने आईडी से Login कर सकते है। इसके लिए ऑफिसियल साइट में मौजूद “Login” बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद यूजर नाम और नीचे के बॉक्स में पासवर्ड को लिखना है। कैप्चा (Captcha) कोड संख्या को डालें तथा ‘Login’ के विकल्प पर क्लिक करे।

Contact Details of Har Chhatravratti Department

  • Email ID: helpdeskscholarshiphry@gmail.com
  • Helpline No: 01722565530
  • Address: Higher Education Department, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula-134109

Usefully Links

Student Registration | Login
Official website Click Here

FAQs for Har Chhatravratti Scholarship Portal 2023

Q. क्या किसी भी वक्त स्टूडेंट स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकता है?

नहीं, विभाग द्वारा प्रति वर्ष निर्धारित तिथि में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा। अंतिम तारीख के बाद अप्लाई प्रोसेस को Close कर दिया जाता है।

Q. यदि किसी Candidate का परिवार आईडी में नाम दर्ज नहीं होने पर क्या करना चाहिए?

फैमिली आईडी में आवेदक का नाम होना आवश्यक है। अन्यथा अप्लाई नहीं कर सकता है, मौजूद नहीं होने के स्थिति में पहले नाम जुड़ा (Add) करा लेना चाहिए।

Q. क्या रिन्यूअल विद्यार्थियों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा?

नहीं, रिन्यूअल स्टूडेंट्स को दोबारा पंजीयन करना नहीं होगा। क्योंकि वैसे स्टूडेंट पहले से ही रजिस्टर्ड होते है।

Q. DBT लाभ क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है?

DBT का फुल फॉर्म ‘Direct Benefit Transfer’ होता है। अर्थात लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा भुगतान राशि प्राप्त होता है।

Q. यदि किसी यूजर को पोर्टल से सबंधित प्रॉब्लम हो तो?

ऐसे स्थिति में आवेदक को विभाग के संपर्क डिटेल्स से कांटेक्ट करना चाहिए। इससे भी समस्या का सावधान न होने पर सबंधित डिपार्टमेंट का कार्यालय में जाएँ।

Q. आवेदन के लिए PPP का क्या महत्त्व है?

विद्यार्थी को पहले परिवार पहचान पत्र (PPP) डाटा में अपडेट करना है।

Q. क्या बैंक से आधार सीडिंग करना आवश्यक है?

हाँ, बिलकुल आधार के साथ बैंक पासबुक सीडिंग करना अनिवार्य है। क्योंकि DBT माध्यम से भी भुगतान किया जाता है।

Q. विभाग ने क्या मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया है?

हाँ, यूजर के सुविधा को देखते हुए डिपार्टमेंट ने मोबाइल ऐप भी पब्लिश किया है।

Q. क्या पर्सनल डिटेल्स को Edit किया जा सकता है?

कैंडिडेट को पर्सनल विवरण Edit करने के लिए PPP डाटा में पहले एडिट करना होगा। जिससे Har Chhatravratti Scholarship पोर्टल में डाटा Fetch होगा।

1 thought on “Har Chhatravratti Scholarship: Student Registration and Status”

Leave a Comment