JEE Main Result 2023: सेशन 2 में 43 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, यहाँ से देखे लिस्ट

JEE Main Result 2023: एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 43 छात्रों ने सत्र 2 की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट आज 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। करीब आठ लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अगर आपने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जेईई मेन के टॉपर्स की बात करें तो एनटीए की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कुल 43 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

JEE Main Result 2023 Overview

विवरणजेईई मेन रिजल्ट डेट
जेईई मेन 2023 रिजल्ट डेटसत्र 1 – 6 फरवरी, 2023सत्र 2 – सूचित किया जाएगा
एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2023 वेबसाइटjeemain.nta.nic.inntaresults.nic.innta.ac.in
जेईई मेन परीक्षा संचालन प्राधिकरणराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency (NTA))
जेईई मेन रिजल्ट 2023 घोषणा का माध्यमऑनलाइन
एनटीए जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोरर्स की संख्या (गत वर्ष)सत्र 1 – 6सत्र 2 – 13सत्र 3 – 17सत्र 4 – 44

कैटेगरी के अनुसार जेईई मेंस टॉपर्स की लिस्ट

सत्र 2 की परीक्षा में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कल्लाकुरी सैंध श्रीमंत, कृष गुप्ता, नंदीपति साईं दुर्गा रेड्डी, मालपानी तुषार, दंपला पनेंद्र नाधा रेड्डी ने सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से शीर्ष स्थान हासिल किया है। सामान्य वर्ग में सिंगराजू वेंकट कौंडिन्य, ईशान खंडेलवाल, निपुण गोयल, वविला चिदविलास रेड्डी, बिकिना अभिनव चौधरी ने टॉप किया है।

ओबीसी एनसीएल वर्ग से आलम सुजय, सुथार हर्षुल संजयभाई, पुनुमल्ली लोहित आदित्य साय, मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, एनके विश्वजीत के साथ अनुसूचित जाति वर्ग में देशांक प्रताप सिंह, कोमारापु विवेक वर्धन, अमृतापुदी मौर्य नंदन, अरिजीत मंडल, कपिल और धीरावत तनुज। उदयावथा साई लिक्ति, कुंसोत चंद्रशेन नायक, रामावथु ग्रेस एंजेल बाई ने शीर्ष रैंक हासिल की है।

किन स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 पर्सेंटाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के नागपुर के मृणाल श्रीकांत, दिल्ली के अस्तिक नारायण, गाजियाबाद के मलय केडिया और अन्य ने जेईई मेन परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इस परीक्षा में मृणाल श्रीकांत ने ऑल इंडिया रैंक 3, मलय केडिया ने ऑल इंडिया रैंक 4, कौशल विजयवर्गीय ने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की है।

JEE Main Result 2023: कितना रहा है कटऑफ

जेईई मेन सेशन 2 कटऑफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमन रैंक लिस्ट के लिए कटऑफ 90.77 फीसदी, जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 75.62 फीसदी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 73.61 फीसदी तय की गई है. इसके साथ ही एससी वर्ग के लिए 51.97 प्रतिशत और एसटी वर्ग के लिए 37.23 प्रतिशत निर्धारित है।

कब हुई थी परीक्षा

जेईई मेन सेशन 2 2023 की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इसके बाद 19 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को एनटीए की ओर से फाइनल प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई। तभी से उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे जो 29 अप्रैल को खत्म हो गया। एनटीए द्वारा 29 अप्रैल शनिवार को परिणाम घोषित किया गया है।

Important Links
Official Website  Click Here
More Vancancy   Click Here
अन्य पढ़ें

Leave a Comment