Online Rasid Bihar : लगान रसीद डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान

Online Rasid Bihar : ज़मीन का रसीद एक महत्तपूर्ण कागज़ात होता है। क्या आपके परिवार या अपने नाम पर दर्ज भूमि का रसीद निकालते है। चूँकि, आपको बता दे की ज़मीन के मालिक को प्रति साल या वार्षिक के तौर पर कर (Tax) भुगतान करना होता है। जिससे भुगतानकर्त्ता को रसीद स्लिप प्रदान किया जाता है। आज से कुछ वर्ष पहले रसीद के लिए ऑफलाइन माध्यम से पेमेंट किया जाता था। जिसे ‘नया रसीद कटवाने’ प्रक्रिया भी कहा जाता था। परन्तु आज के समय में ऑनलाइन द्वारा भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

Overview of Bihar Online Rasid Slip 2023

Topic Online Rasid / Lagan
State Bihar
Department by Dept. of revenue and land reforms
Beneficiary Land owner
Official site URL bhulagan.bihar.gov.in

बिहार राज्य रसीद ऑनलाइन

भारत के विभिन्न राज्यों में भू-सबंधित विवरण को ऑनलाइन तरीके से यूजर को सुविधा प्रदान किया गया है। जिसमें रसीद को डाउनलोड एवं भुगतान जैसे कार्य भी शामिल है। बिहार राज्य सरकार के ‘राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग’ ने भी अपने स्टेट के आम उपयोगकर्ता के लिए सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कर दिया है। ताकि लोगों को रसीद डाउनलोड तथा भुगतान आदि कार्य को आसानी से कर सके। इसके लिए भू-लगान बिहार (bhulagan.bihar.gov.in) वेबसाइट को जारी किया गया है।

Setu PMJAY Ayushman Card, Download, login at setu.pmjay.gov.in

लगान रसीद का ऑनलाइन पेमेंट

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx
  2. फिर, जिला और अंचल का नाम को चुनें तथा ‘आगे बढ़े’ बटन पर क्लिक करे।
  3. हल्का नाम,मौजा को सेलेक्ट करे। इसके बाद ‘भाग वर्तमान’ एवं ‘पृष्ट संख्या वर्तमान’ को बॉक्स में लिखें।
  4. सुरक्षा कोड को खाली बॉक्स में लिखना है तथा “खोजें” बटन पर क्लिक कर दें।

रसीद डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान

  1. इतना करते ही रैयत नाम,खाता संख्या,भाग वर्तमान,पृष्ट संख्या वर्तमान आदि डिटेल्स शो होगा।
  2. अब, “देखे” लिखा उपलब्ध बटन पर क्लिक करने पर ओर भी विवरण दिखाई देगा।
  3. जहाँ पर बकाया राशि भी देख सकते है। भुगतान करने के लिए नाम,मोबाइल नंबर,पता आदि को भरे।
  4. Terms & Conditions’ के Agree बॉक्स में चेक मार्क [✓] करे और “ऑनलाइन भुगतान करे” पर क्लिक कर पेमेंट करे।

    Download Online Rasid Bihar

    यदि अपना लगान रसीद को डाउनलोड या प्रिंट आउट निकालना चाहते है तो अंतिम रसीद का विवरण को भी देख तथा डाउनलोड कर सकते है। इसके के लिए फर्स्ट में ऑनलाइन लगान रसीद भुगतान प्रक्रिया को करना होगा। जिसे हमनें पहले ही ऊपर वाला प्राग्राफ में बताया है। सभी प्रक्रिया को करने के बाद ‘अंतिम रसीद विवरण सेक्शन’ दिखाई देगा। जहाँ पर डिटेल्स के अलावा “देखे” लिखा बटन शो करेगा। जिसमें यूजर को क्लिक करना होगा। Then, लगान रसीद को देख एवं डाउनलोड कर सकते है।

रसीद डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान

 

Important Links

भुगतान का स्थिति जाँच Click Here
Official website Get Here

FAQs for Online Rasid Bihar 2023

Q. क्या लगान कर भुगतान करना जरुरी होता है?

बिलकुल, जमींदार को प्रति वर्ष एक बार जरूर लगान टैक्स पेमेंट करके रसीद को सुरक्षित रखना चाहिए।

Q. यदि पेमेंट प्रक्रिया सफल (Success) नहीं हुआ हो तो?

ऐसे में पहले पेमेंट स्टेटस चेक कर लें,अगर ट्रांसक्शन सक्सेस न हुई हो तो दोबारा भुगतान करे।

Q. अगर यूजर द्वारा अंतिम भुगतान नहीं किया गया हो तो क्या दिखाई देगा?

ज़मीन मालिक ने अंतिम पेमेंट नहीं किया है तो “No last payment exists” लिखा हुआ शो होगा।

1 thought on “Online Rasid Bihar : लगान रसीद डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान”

Leave a Comment